बांग्लादेश में दंगा फैलाने के आरोपी मोहम्मद फैयाज को जेल भेजा गया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-10-2021
बांग्लादेश में दंगा फैलाने के  आरोपी मोहम्मद फैयाज को जेल भेजा गया
बांग्लादेश में दंगा फैलाने के आरोपी मोहम्मद फैयाज को जेल भेजा गया

 

आवाज द वाॅयस /ढाका

सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उकसाने के लिए बांग्लादेश के डिजिटल सुरक्षा अधिनियम (डीएसए) के तहत आरोपित मोहम्मद फैयाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसपर आरोप है कि इसके कारण महीने की शुरुआत में देश में व्यापक सांप्रदायिक हिंसा हुई.

सीआईडी, क्यूमिला जिले के पुलिस सुप्रिटेंडेंट खान मोहम्मद रेजवान ने कहा कि वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिला जजन निपा ने शुक्रवार को बयान दर्ज किया. इसके बाद फैयाज को जेल भेज दिया गया.फैयाज ने मजिस्ट्रेट के सामने कबूल किया कि वह 13अक्टूबर को कुमिला शहर में नानुआ दिघिर पर पूजा मंडप में पवित्र कुरान को रखने के बाद पहुंचा था. इसके बाद इसे फेसबुक लाइव के जरिए फैलाया. ”

फैयाज ने मजिस्ट्रेट से कहा कि पवित्र कुरान को नीचा दिखाया गया था. उसने फेसबुक लाइव किया था, लेकिन यह नहीं जानता था कि इससे देश भर में व्यापक सांप्रदायिक हिंसा भड़केगी.यह पूछने पर कि क्या इस घटना में फैयाज के साथ कोई मिलीभगत थी, जांच अधिकारी ने कहा, ‘‘जो फैयाज से जुड़े हैं, उनकी तकनीक की मदद से जांच की जा रही है.‘‘

बता दें कि फैयाज को 13अक्टूबर को नानुआर दिघी के पूजा मंडप और हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ मामले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ कोमिला कोतवाली मॉडल थाने में डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

17 अक्टूबर को मामला पुलिस से सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था. कोर्ट ने पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड मंजूर कर ली है.