अमेरिका के इस्पात संयंत्र में जोरदार विस्फोट, 2 की मौत, 10 घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-08-2025
Massive explosion at US steel plant, 2 killed, 10 injured
Massive explosion at US steel plant, 2 killed, 10 injured

 

क्लैरटन (अमेरिका)

अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य में पिट्सबर्ग के पास स्थित ‘यूएस स्टील’ संयंत्र में सोमवार को हुए जोरदार विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस धमाके से संयंत्र को भारी क्षति पहुंची है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर के समय मॉन वैली क्षेत्र के आसमान में काले धुएं का घना गुबार फैल गया। एक कर्मचारी को कई घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकाला गया। एलेगेनी काउंटी की आपात सेवा टीम ने जानकारी दी कि संयंत्र में सुबह लगभग 10 बजकर 51 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद कई छोटे-छोटे धमाके भी हुए।

अधिकारियों ने आसपास के निवासियों को चेतावनी दी कि वे घटनास्थल से दूर रहें, ताकि बचाव और राहत दल सुचारू रूप से अपना काम कर सकें। बाद में एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई।

यूएस स्टील के मुख्य विनिर्माण अधिकारी स्कॉट बकिसो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कंपनी अब भी हादसे के कारणों की जांच कर रही है और फिलहाल क्षति या हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है।

‘एलेगेनी हेल्थ नेटवर्क’ ने बताया कि उसने संयंत्र से लाए गए सात घायलों का इलाज किया, जिनमें से पांच को कुछ ही घंटों में छुट्टी दे दी गई। वहीं, पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र में तीन घायलों का इलाज जारी है।

गौरतलब है कि इस संयंत्र में सितंबर 2009 में हुए एक धमाके में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि जुलाई 2010 में एक अन्य विस्फोट में 14 कर्मचारी और छह ठेकेदार घायल हुए थे। कंपनी के अनुसार, इस संयंत्र में करीब 1,400 कर्मचारी कार्यरत हैं, और हाल के वर्षों में यह प्रदूषण को लेकर विवादों में रहा है।