Ministerial delegations from seven partner countries will attend India Maritime Week-2025
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
वित्तीय राजधानी में 27 अक्टूबर से आयोजित होने वाला भारत समुद्री सप्ताह (आईएमडब्ल्यू), 2025 में सात साझेदार देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी की जायेगी। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में उप सचिव राजेश असाती ने बताया कि भारत ने इस पांच दिवसीय वैश्विक आयोजन के लिए सात साझेदार देशों की पहचान की है, जिसमें 100 से अधिक देशों के लगभग एक लाख प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि साझेदार देशों में डेनमार्क, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, जापान, नीदरलैंड, नॉर्वे और सिंगापुर शामिल हैं.
आईएमडब्ल्यू-2025 में वार्षिक वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन भी शामिल होगा.
असाती ने आगामी कार्यक्रम पर एक रोड शो में कहा, ‘‘हमने अपने साझेदार देशों की पहचान पहले ही कर ली है। इसलिए ये सात साझेदार देश हमारे साथ हैं। हम मिलकर काम कर रहे हैं. इन देशों से कुछ मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल हमारे साथ आ रहे हैं और संभवतः 20 से ज़्यादा देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों को पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि सरकार पहले ही अपने अन्य साझेदारों के साथ सहयोग कर चुकी है और ‘‘उद्योग साझेदारों के साथ-साथ, हमारे संस्थागत साझेदार, मीडिया और ज्ञान साझेदार भी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ अन्य देश भी हैं, जिनका हमने साझेदार के रूप में उल्लेख नहीं किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें जर्मनी, फ्रांस, सऊदी अरब, कतर जैसे देशों से अच्छी औद्योगिक भागीदारी मिल रही है. इसके अलावा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से भी हमारी भागीदारी हो सकती है। इसलिए, ये सभी देश अपने बड़े मंत्रिस्तरीय और औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल भेजने वाले हैं.’