कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-08-2025
Man arrested for murder of Indian student in Canada
Man arrested for murder of Indian student in Canada

 

ओटावा

कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यवाहक डिटेक्टिव सार्जेंट डेरिल रीड ने बताया कि हैमिल्टन पुलिस ने मंगलवार को ओंटारियो के नियाग्रा फॉल्स से 32 वर्षीय आरोपी जेरडाइन फोस्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर हरसिमरत की हत्या के अलावा हत्या के प्रयास के तीन अन्य मामलों में भी आरोप लगाए गए हैं।

हरसिमरत रंधावा, जो मोहॉक कॉलेज में फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं, 17 अप्रैल को उस समय गोली का शिकार हुई थीं जब वह ‘अपर जेम्स स्ट्रीट’ और ‘साउथ बेंड रोड’ के चौराहे पर स्थित एक बस स्टॉप पर खड़ी थीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंधावा एक बस से उतरकर सड़क पार करने की तैयारी में थीं, उसी वक्त गोलीबारी की एक घटना में उन्हें गोली लग गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, चार कारों में सवार कम से कम सात लोगों के बीच किसी विवाद को लेकर झड़प हुई थी, और इस दौरान चली गोली हरसिमरत को जा लगी।

रीड ने बताया, “हरसिमरत एक स्थानीय जिम से घर लौट रही थी, तभी यह दुखद हादसा हुआ।”फिलहाल इस मामले में केवल एक ही गिरफ्तारी हुई है। रीड ने बताया कि जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान, तलाश और गिरफ्तारी के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।