कीनिया और जापान के कोच को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आवारा कुत्तों ने काटा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-10-2025
Kenya and Japan coaches bitten by stray dogs at Jawaharlal Nehru Stadium
Kenya and Japan coaches bitten by stray dogs at Jawaharlal Nehru Stadium

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शुक्रवार को अलग अलग घटनाओं में कीनिया और जापान के कोच को आवारा कुत्तों ने काट लिया जिसके आयोजकों की काफी किरकिरी हुई है .
 
दोनों हालांकि करीबी अस्पताल में इलाज के बाद वह खतरे से बाहर हैं.
 
अफ्रीकी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कीनियाई कोच डेनिस माराजिया जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा परिसर के बाहर अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे जब अचानक एक कुत्ता आया और उन्हें काट लिया ।
 
बाद में आयोजकों ने बताया कि जापान की कोच मेइको ओकुमत्सु को भी आवारा कुत्ते ने काट लिया जब वह मुख्य प्रतिस्पर्धा स्थल से सटे अभ्यास ट्रैक पर अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देख रही थी ।
 
कीनिया सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर टीम के साथ यहां आये जोएल अटूटी ने कहा ,‘‘ हमारे कोच डेनिस कॉल रूम के पास अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे कि अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उन्हें काट लिया ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह घटना सुबह दस बजे की है । उनके पैर से खून निकल रहा था और स्टेडियम पर मौजूद मेडिकल टीम उनके पास पहुंच गई । उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ और इंजेक्शन दिये गए । अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है । वह कुछ दवाइयां भी लेंगे ।’’
 
कॉल रूम वह जगह होती है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिस्पर्धा से पहले एकत्र होते हैं । जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दो कॉल रूम हैं और मुख्य प्रतिस्पर्धा परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर हैं ।
 
आयोजकों ने बताया कि दोनों कोच को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया । इसके बाद वे अपने टीम होटल चले गए ।