इज़राइल का दावा — अगस्त में 20 से अधिक हमास आतंकियों का किया सफाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-09-2025
Israel claims - more than 20 Hamas terrorists were eliminated in August
Israel claims - more than 20 Hamas terrorists were eliminated in August

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 इज़राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को दावा किया कि पिछले महीने उसके सैनिकों ने गाज़ा में कार्रवाई के दौरान 20 से अधिक हमास आतंकियों को मार गिराया. आईडीएफ ने कहा कि मारे गए आतंकियों में वे भी शामिल हैं जो 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल में घुसे थे और नरसंहार में शामिल हुए थे.
 
आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “पिछले एक महीने में आईडीएफ के सैनिकों ने गाज़ा में कई हमास आतंकियों और फील्ड कमांडरों को ढेर किया। इनमें यूसुफ महमूद मोहम्मद जुमा भी था, जो उस हमास सेल का मुखिया था जिसने किबुत्ज़ अलुमीम में घुसकर 7 अक्टूबर के हमले में हिस्सा लिया था। कुल मिलाकर 20 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.
 
इसी के साथ शनिवार को आईडीएफ ने गाज़ा सिटी में एक ऊँची इमारत को भी निशाना बनाया. आईडीएफ के अनुसार यह इमारत हमास द्वारा सैन्य ढांचे और हमलों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। सेना ने कहा कि इस कार्रवाई से पहले नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए कई कदम उठाए गए.
 
वहीं अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गाज़ा सिटी में इज़राइली गोलाबारी और गोलीबारी में कम से कम 48 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही इज़राइली नौसैनिक गोलाबारी की भी खबरें हैं। द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने बताया कि दक्षिणी गाज़ा पट्टी में विस्थापित लोगों को टेंट लगाने से भी रोका गया.
 
अल-जज़ीरा के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से अब तक गाज़ा में 64,871 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1,64,610 लोग घायल हुए हैं। हजारों लोग अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। 7 अक्टूबर के हमले में इज़राइल में 1,139 लोग मारे गए थे और करीब 200 लोगों को बंदी बनाया गया था.