आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ईरान के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि एक फ्रांसीसी-जर्मन नागरिक एवं किशोर साइकिल चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जो पिछले महीने गायब हो गया था. फ्रांसीसी अखबार ली मोंडे द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई है.
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
अखबार ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बृहस्पतिवार के साक्षात्कार के हवाले से बताया कि साइकिल चालक लेनार्ट मोन्टरलोस को ‘‘एक उल्लंघन करने के कारण हिरासत में लिया गया है.’’
विदेश मंत्री ने हालांकि, कथित अपराध की प्रकृति के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.
अरागची ने बताया कि तेहरान स्थित फ़्रांसीसी दूतावास को इसकी सूचना दे दी गई है.
अखबार के अनुसार, मोंटेरलोस ईरान में साइकिल चला रहे थे और जून के मध्य से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी.
फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू ने कहा, ‘‘इस युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि हो गई है.
बायरू ने फ्रांसीसी प्रसारक एलसीआई को बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘हम इस मामले में परिणाम को खतरे में नहीं डालने या इसमें कठिनाई पैदा न करने के लिए इस बारे में आगे बात नहीं कर रहे हैं.’’
फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपने नागरिक की स्थिति के बारे में ईरानी अधिकारियों और उसके परिवार के साथ संपर्क में है.
मंत्रालय ने मॉन्टेरलोस की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि उसे फिलहाल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी। मंत्रालय ने पहले दी गई चेतावनियों को दोहराया कि फ्रांसीसी नागरिकों को ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए। जर्मनी के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता कैथरीन डेस्चाउर ने बर्लिन में संवाददाताओं को बताया कि मंत्रालय को मामले की जानकारी है, लेकिन वह इससे आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा। जर्मनी ने भी अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की चेतावनी दी है.
मॉन्टेरलोस ईरान में हिरासत में लिए गए ज्ञात तीसरे फ्रांसीसी नागरिक हैं, जिस पर फ्रांस ने ‘बंधक कूटनीति’ अपनाने का आरोप लगाया है.