आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को ‘क्रांति लाने वाला’ करार दिया और कहा कि इससे किसानों, युवाओं, उद्यमियों और एमएसएमई सहित हर वर्ग को लाभ होगा.
व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भी कहे जाने वाले भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर गोयल और उनके समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए.
यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, गोयल ने एफटीए पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को दिया.
उन्होंने कहा, "यह एक परिवर्तनकारी समझौता है।" उन्होंने आगे कहा कि यह भारत के किसानों, उद्यमियों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), युवाओं, मछुआरों और समाज के हर वर्ग के लिए ‘अपार अवसर’ लेकर आएगा.
उन्होंने कहा कि भारत अपने 99 प्रतिशत निर्यात को ब्रिटेन को शुल्क-मुक्त भेज सकेगा.
गोयल ने ज़ोर देकर कहा कि ब्रिटेन के साथ यह समझौता भारत की शर्तों पर ‘विश्वासपूर्वक’ किया गया है और कृषि एवं डेयरी क्षेत्रों में ‘संवेदनशील वस्तुओं’ की सुरक्षा की गई है.
उन्होंने आगे कहा, “हमने चावल और चीनी जैसी अपनी कई संवेदनशील वस्तुओं की सुरक्षा की है. डेयरी और एथनॉल को अभी तक नहीं खोला गया है. भारत ने संवेदनशील क्षेत्रों में खुद को सुरक्षित रखा है। (इन क्षेत्रों में) कोई शुल्क रियायत नहीं दी गई है.”