भारत एक महान देश है, उसके नेता मेरे अच्छे मित्र हैं: डोनाल्ड ट्रंप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-10-2025
India is a great country, its leaders are good friends of mine: Donald Trump
India is a great country, its leaders are good friends of mine: Donald Trump

 

शर्म अल-शेख (मिस्र)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत और उसके नेतृत्व की प्रशंसा की, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया। ट्रंप ने कहा, "भारत एक महान देश है, जिसका नेतृत्व मेरे बहुत अच्छे मित्र कर रहे हैं।"

ट्रंप मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जहां गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्धविराम पर सहमति बनी है।

अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि "भारत और पाकिस्तान मिलकर बहुत अच्छे से रह सकते हैं।" इस टिप्पणी के दौरान उनके पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खड़े थे। ट्रंप ने उनकी ओर देखते हुए भारत की तारीफ की और कहा, "भारत के नेताओं ने शानदार काम किया है।"

इससे पहले, ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की भी सराहना की और शरीफ को मंच से भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। शहबाज शरीफ ने ट्रंप के "अथक प्रयासों" की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हुई है।

गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी भारत-पाकिस्तान विवाद को सुलझाने का दावा कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अब तक सात अंतरराष्ट्रीय विवादों को हल किया है और इज़राइल-गाजा संघर्ष को जोड़कर यह संख्या अब आठ हो गई है।

ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान ने "पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम" पर सहमति जताई है। हालांकि भारत की ओर से बार-बार यह स्पष्ट किया गया है कि यह सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के माध्यम से बनी थी, न कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से।