भारत में खत्म हुआ तो अब पाकिस्तान में शुरू हुआ किसान आंदोलन, जानिए क्या है मामला ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-12-2021
भारत में खत्म हुआ तो अब पाकिस्तान में शुरू हुआ किसान आंदोलन, जानिए क्या है मामला ?
भारत में खत्म हुआ तो अब पाकिस्तान में शुरू हुआ किसान आंदोलन, जानिए क्या है मामला ?

 

आवाज द वाॅयस /लाहौर
 
भारत में किसानों ने एक साल के लंबे संघर्ष के बाद अपना आंदोलन वापस ले लिया है, लेकिन अब पाकिस्तान के पंजाब में किसानों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. वे बिजली बिलों में अधिक बिलिंग और गेहूं समर्थन मूल्य के मुद्दे पर प्रांतीय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

किसानों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.पाकिस्तान किसान इत्तेहाद (पीकेआई) के प्रतिनिधियों ने लाहौर के सिविल सचिवालय में मुख्य सचिव कामरान अली अफजल से मुलाकात की .
 
उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया. हालांकि इस बैठक के बाद किसानों ने अपना आक्रोशित धरना कुछ समय के लिए टाल दिया. यह जानकारी डॉन अखबार ने दी है.
 
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य सचिव कामरान अली अफजल ने कहा कि किसानों को किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए. बिजली बिल माफ करने की बात चल रही है.
सरकार गेहूं की कीमत को लेकर भी चिंतित है. साथ ही पीकेआई के खालिद हुसैन बट ने मुख्य सचिव को किसानों की दुर्दशा से अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि भारत के किसान आंदोलन के प्रति हमदर्दी जताने वाली पाकिस्तान हुकूमत अब अपने ही किसानों की अनसुनी कर रही है.