मुझे ठीक नहीं लगा, इसलिए पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी : ट्रंप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
I didn't feel well, so I canceled the meeting with Putin: Trump
I didn't feel well, so I canceled the meeting with Putin: Trump

 

न्यूयॉर्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक रद्द करने का खुलासा करते हुए व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह “ठीक नहीं लगा”।

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि भविष्य में यह बैठक संभव हो सकती है। यह जानकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को दी।वहीं, बुधवार को नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, “हमने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी क्योंकि मुझे यह सही नहीं लगा। ऐसा लगा कि हम उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां जाना चाहते थे। इसलिए मैंने इसे रद्द कर दिया। लेकिन भविष्य में यह जरूर होगी।”

ट्रंप ने यह भी निराशा जताई कि बातचीत में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। उन्होंने कहा, “सच कहूँ तो, जब भी मैं पुतिन से बात करता हूँ, बातचीत अच्छी होती है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता। ये चर्चाएँ अक्सर बिना किसी परिणाम के खत्म हो जाती हैं।”

ट्रंप की इस टिप्पणी से ठीक पहले, अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में “सद्भावना की कमी” के कारण रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों, रोसनेफ्ट और लुकोइल पर नए प्रतिबंध लगाए थे।

जब उनसे पूछा गया कि रूस पर नए प्रतिबंध क्यों लगाए जा रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। हमने काफी इंतजार किया है।” उन्होंने आगे कहा, “ये बड़े प्रतिबंध हैं। हमें उम्मीद है कि ये लंबे समय तक नहीं रहेंगे। हम चाहते हैं कि युद्ध जल्द खत्म हो।”