इजराइल के साथ बातचीत जरूरी, युद्ध से कुछ हासिल नहीं हुआ : लेबनान के राष्ट्रपति

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Dialogue with Israel is essential, war has achieved nothing: Lebanese President
Dialogue with Israel is essential, war has achieved nothing: Lebanese President

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने सोमवार को कहा कि उनके देश और इजराइल को लंबित समस्याओं के समाधान के लिये आपस में बातचीत करनी चाहिए क्योंकि युद्ध से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है।
 
औन की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजराइल और उग्रवादी समूह हमास के बीच दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध में संघर्ष विराम समझौते की मध्यस्थता के बाद आई है। इजराइल और हमास के बीच यह युद्ध तब शुरू हुआ था जब फलस्तीनी उग्रवादी समूह ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 251 बंधक बनाए गए थे।
 
औन ने कहा, ‘‘लेबनान ने अतीत में अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बीच इजराइल के साथ बातचीत की है।’’ उन्होंने कहा कि इन वार्ताओं के परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच 2022 में समुद्री सीमा को लेकर समझौता हुआ था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब युद्ध से कोई ठोस परिणाम नहीं मिला, तो अधूरे मसलों के समाधान के लिए वही उपाय दोहराने में क्या बाधा है।’’ उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में माहौल समझौतों और बातचीत का है।