बीजिंग
चीन की ओर से माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीले तूफान में फंसे करीब 900 पर्वतारोहियों, गाइडों और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह जानकारी राज्य मीडिया ने मंगलवार देर रात दी।
शनिवार रात आए इस भीषण हिम तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई और 4,900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर तंबुओं में रुके लोगों का संपर्क पूरी तरह से काट दिया।
जानकारी के अनुसार, 580 पर्वतारोही और 300 से अधिक गाइड, याक चरवाहे और अन्य कर्मी बर्फबारी में फंस गए थे। स्थानीय सरकार के हवाले से बताया गया कि लगभग 350 पर्वतारोही सोमवार दोपहर तक नीचे उतरने में सफल रहे, और बाकी को मंगलवार तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।
कुछ पर्वतारोहियों को हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान असामान्य रूप से गिर जाना) की शिकायत थी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, करीब एक दर्जन लोगों को भोजन, दवाइयों, ऑक्सीजन और गर्म कपड़ों की मदद के साथ राहत टीमों ने सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
माउंट एवरेस्ट का पर्यटन क्षेत्र फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह घटना उस समय हुई जब चीन में सप्ताहभर की राष्ट्रीय छुट्टियाँ चल रही थीं, जो बुधवार को समाप्त हो रही हैं।
वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में एवरेस्ट के दक्षिण में स्थित 6,476 मीटर ऊंचे मेरा पीक पर सप्ताहांत में आए तूफान में दक्षिण कोरिया के एक पर्वतारोही की मौत हो गई।