एचपीसीएल ने यूएई की एडनॉक गैस के साथ तीन अरब डॉलर के एलएनजी सौदे पर हस्ताक्षर किए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-01-2026
HPCL signs $3 billion LNG deal with UAE's Adnoc Gas
HPCL signs $3 billion LNG deal with UAE's Adnoc Gas

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी गैस (एडनॉक गैस) से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) खरीदने के लिए तीन अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बताया कि इसके साथ ही वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सबसे बड़ी ग्राहक बन गई है।

दोनों कंपनियों ने सोमवार को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत की संक्षिप्त दो घंटे की यात्रा के दौरान बिक्री और खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए। यूएई के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के लिए यहां आए थे।
 
अबू धाबी की सरकारी कंपनी 2028 से शुरू होने वाले 10 वर्षों तक एचपीसीएल को प्रति वर्ष पांच लाख टन एलएनजी की आपूर्ति करेगी।
 
एडनॉक गैस ने एक बयान में कहा, ''यह समझौता दोनों कंपनियों के बीच पहले हस्ताक्षरित 'हेड्स ऑफ एग्रीमेंट' को दीर्घकालिक एसपीए में बदलता है। इसका 10 साल में अनुमानित मूल्य 2.5 से 3 अरब डॉलर है, जिसके तहत सालाना पांच लाख टन एलएनजी का निर्यात किया जाएगा।''