ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के साथ उतरा जापान, अब कैसे बचेगा पाकिस्तान?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-05-2025
After Operation Sindoor, Japan sided with India, how will Pakistan survive now?
After Operation Sindoor, Japan sided with India, how will Pakistan survive now?

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 

भारत ने सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है. इसी एक प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की अटूट राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.

भारत इस बार पाकिस्तान के ऊपर ऐसी स्ट्राइक कर रहा है कि आतंकवाद को पालने वाला मुल्क कहीं मुंह तक नहीं दिखा पाएगा. एक तरीके से भारत की पाकिस्तान के ऊपर ये 'कूटनीतिक स्ट्राइक' है. इसमें भारत सिर्फ अकेला नहीं है, बल्कि उसको समर्थन देने वाले देश आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. फिलहाल जापान ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर पर पूरा समर्थन दे दिया है.
 
भारत ने सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है. इसी एक प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की अटूट राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई. जापानी विदेश मंत्री ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति दृढ़ समर्थन व्यक्त किया. जापान ने भारत की ओर से दिखाए गए संयम की सराहना की.
 
 
हमने भारत का पक्ष मजबूती से रखा- संजय झा

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले जदयू सांसद संजय कुमार झा बताते हैं- 'हमने भारत का पक्ष मजबूती से रखा. उन्होंने (जापान) इसकी सराहना की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने भारत की ओर से दिखाए गए संयम की भी सराहना की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने पहलगाम हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्हें (आतंकवादियों को) दंडित किया जाना चाहिए.