अफगान सरकार पूर्व अमेरिकी सैन्य ठिकानों को आर्थिक क्षेत्रों में बदलेगी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-02-2023
मुल्ला अब्दुल गनी बरादर
मुल्ला अब्दुल गनी बरादर

 

काबुल. अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रशासन ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व अमेरिकी सैन्य ठिकानों को आर्थिक क्षेत्रों में बदलने का फैसला किया है. सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने रविवार को यह जानकारी दी. बख्तर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ आर्थिक आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है, पायलट परियोजना काबुल और बल्ख से शुरू होगी और देश के अन्य हिस्सों में विस्तारित होगी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बख्तर के हवाले से बताया कि आर्थिक क्षेत्र में तब्दील होने के बाद सैन्य ठिकानों को धीरे-धीरे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा. अमेरिका और उसके सहयोगियों ने सैन्य ठिकानों को पीछे छोड़ते हुए अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अपने सैनिक हटा लिए. 

 

ये भी पढ़ें

 

शिवरात्रि पर ख्वाजा अजमेर के भक्तों ने किया भंडारा

 

साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा से कहीं आगे है मेवात