लखनऊ में फैशन और मेकअप के जरिए भविष्य संवारने की कोशिश

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 12-05-2022
लखनऊ में फैशन और मेकअप के जरिए भविष्य संवारने की कोशिश
लखनऊ में फैशन और मेकअप के जरिए भविष्य संवारने की कोशिश

 

एम मिश्रा /लखनऊ 
 
कोई भी कार्य सच्चे लगन, जोश, कड़ी मेहनत से किया जाए तो प्रगति ही मनुष्य की नियति बन जाती है. लखनऊ की सदफ हैदर ने इस बात को सच साबित किया है.सदफ हैदर मेकअप के जरिए लड़कियों का ही नहीं भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं, इसके विपरीत, वह उन्हें अपने वैज्ञानिक प्रयासों से नया अर्थ और नया क्षितिज भी दे रही हैं.

लखनऊ में हजरत गंज और आशियाना के बाद अब सदफ हैदर ने अली गंज में एक मेकअप अकादमी की स्थापना की है, जिसके माध्यम से लड़कियां न केवल आत्मनिर्भर होंगी, समाज को बेहतरीन संदेश देना भी सुनिश्चित करेंगी.
 
लेक्मे अकादमी के नाम से स्थापित, लड़कियों को फैशन के सभी गुर और बिंदुओं से परिचित कराया जाएगा, जिनकी आज आवश्यकता है. साथ ही यह जरूरी है कि वे अपने भविष्य का निर्माण करें. साथ ही उन्हें समझाएं कि उनका काम और नए फैशन ट्रेंड कैसे और किस हद तक हमारे समाज और हमारे साथ रहने वाले लोगों के लिए प्रभावी और उपयोगी हो सकते हैं.
 
lucknow
 
प्रमुख फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन ने कहा कि फैशन के माध्यम से मेकअप की दुनिया में नए और सफल अनुभवों को आजमाने वाली लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सदफ हैदर उल्लेखनीय और बड़ा काम कर रही हैं.
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस अकादमी के अधिकारी योजना बना रहे हैं और इसे नई दिशा और गति दे रहे हैं, इससे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी फैशन और विशेष रूप से मेकअप कोर्स करने वाली लड़कियों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा. सदफ हैदर और हसीब हैदर ने अकादमिक और तकनीकी दोनों स्तरों पर अब वैश्विक स्तर पर अपनाए जा रहे विशेष तरीकों को पूरी तरह से अपनाने की कोशिश की है.
 
अकादमी की निदेशक सदफ का कहना है कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है, इसलिए इसे आगे बढ़ने के लिए आधुनिक संसाधनों के साथ सभी चरणों से गुजरना होगा, जिससे लड़कियों में कौशल और आत्मविश्वास पैदा हो. उन्हें ऐसी शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं कि  वो जीवन में कुछ बेहतर कर सकें.
 
इस बारे में प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक नेता और पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी का कहना है कि लड़कियों को फैशन और मेकअप के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित करना बेहद उम्दा काम है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘आज ऐसे संस्थानों, स्कूलों और अकादमियों की जरूरत है जो हमारी बेटियों की रक्षा करने के साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने, उनके भविष्य का निर्माण करने और समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करने में सक्षम बनाते हैं.‘‘