माताओं-बहनों ने पूर्ण बहुमत से बनाई सरकार, तभी पारित हो पाया महिला आरक्षण बिल : पीएम मोदी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 22-09-2023
Mothers and sisters formed the government with full majority, only then the women's reservation bill could be passed: PM Modi
Mothers and sisters formed the government with full majority, only then the women's reservation bill could be passed: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

महिला आरक्षण से जुड़े बिल के संसद से पारित होने पर भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिसका कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है. पूरे देश की माताएं-बहनें खुशी मना रही हैं. हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और स्थिर सरकार बनाने की वकालत करते हुए आगे कहा कि यह मोदी की वजह से संभव नहीं हुआ है, बल्कि देश के मतदाताओं खासकर माताओं-बहनों ने अपना वोट देकर पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनाने का काम किया और इसी ताकत की वजह से लगभग 30 सालों से लंबित बिल संसद से पारित हो सका.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने कल इतिहास बनते देखा, इस कानून की राह में तरह-तरह की बाधा थी, दशकों पुराने अड़ंगे थे, लेकिन नीयत साफ हो तो परेशानियां पार हो ही जाती हैं.

उन्होंने 2014 के बाद महिलाओं के कल्याण के लिए उठाए गए अपनी सरकार के तमाम कदमों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी वजह से महिला शक्ति इतनी मजबूत हुई है कि बिल को फाड़ने वाले दल को भी सदन में इसका समर्थन करना पड़ा.

मोदी ने समर्थन देने वाले सभी सांसदों और सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद कहते हुए कहा कि नई संसद में करीब-करीब सभी दलों ने पक्ष विपक्ष से ऊपर उठकर इसके समर्थन में वोट दिया, राज्य सभा में तो यह सर्वसम्मति से पारित हुआ.

हालांकि इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर महिलाओं का अपमान करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सब लोगों ने वोट तो दिया लेकिन कुछ लोगों को इससे तकलीफ थी कि नारी शक्ति वंदना शब्द क्यों लाए?

उन्होंने पूछा कि क्या इस देश की नारी को वंदन करना चाहिए या नहीं करना चाहिए? क्या माताओं-बहनों को प्रणाम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए? क्या पुरुषों को राजनीतिक विचारधारा को इतना अहंकार आ जाए कि हम नारी शक्ति की वंदना शब्द का प्रयोग करें तो भी किसी के पेट में चूहे दौड़ने लग जाए.

उन्होंने आगे कहा कि सपना सच हो गया, देश की महिलाओं का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है और यह मोदी की गारंटी का प्रमाण है.

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पार्टी मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी की महिला सांसदों और महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया.

मंच पर भी महिला केंद्रीय मंत्री और महिला नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठी नजर आईं. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. नड्डा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया.