हिजाब विवादः लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल बतूल हमीद ने दिया इस्तीफा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 23-03-2022
हिजाब विवादः लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल बतूल हमीद ने दिया इस्तीफा
हिजाब विवादः लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल बतूल हमीद ने दिया इस्तीफा

 

आवाज-द वॉयस / मुंबई

हिजाब विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद का असर अब महाराष्ट्र में भी दिखने लगा है. महाराष्ट्र राज्य में वीवा कॉलेज की प्रिंसिपल ने हिजाब को परेशान करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रशासन पर कॉलेज परिसर के अंदर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया.

डॉ. बतूल हमीद, प्राचार्य, विवा कॉलेज अॉफ लॉ, विरार, महाराष्ट्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

ब्तूल हमीद का कहना है कि हिजाब पहनने के लिए कैंपस में उन्हें परेशान किया जा रहा था. डॉ. बतूल हमीद ने अपने इस्तीफे में कहा कि कुछ दिनों से मैं असहज महसूस कर रही थी, क्योंकि मेरे आस-पास का माहौल असंगत हो गया था.

उन्होंने जुलाई 2019 में कॉलेज ज्वाइन किया था.

उनका कहना है कि पिछले दो साल से उनके कॉलेज का माहौल बेहतर रहा है, यहां सब कुछ ठीक चल रहा था. हालांकि कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद शुरू होने के बाद प्रशासन के लोगों ने कथित तौर पर इसे निशाना बनाना शुरू कर दिया.

बतूल हमीद दाऊदी बोहरा समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन दाऊदी बोहरा से कुछ लोग अपने बच्चों के दाखिले को लेकर सवाल पूछने आए. प्रशासन ने तब उन पर कैंपस में अपने धर्म का प्रचार करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती प्रताड़ना को देखते हुए उन्हें लगने लगा था कि प्रबंधन समिति उन्हें किसी न किसी वजह से बर्खास्त कर देगी. इसलिए उन्होंने समय से पहले इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना सम्मान और संस्कृति बचाने के लिए इस्तीफा दिया है.’’

उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति, छात्रों और कॉलेज के अन्य सदस्यों ने उनके काम की हमेशा सराहना की है. कॉलेज के सिद्धांत के रूप में उनके काम की प्रशंसा की गई है. ज्ञात हो कि बतूल हमीद के प्रयासों से उनके महाविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम का एक नया विभाग स्थापित किया गया था.