आजादी का अमृत महोत्सवः आवाज-ए-ख्वातीन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-08-2022
आजादी का अमृत महोत्सवः आवाज-ए-ख्वातीन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए
आजादी का अमृत महोत्सवः आवाज-ए-ख्वातीन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए

 

नई दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आवाज-ए-ख्वातीन ने म्यूजिक एंड आर्ट्स मूवमेंट सोसाइटी के साथ मिलकर गगन विहार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. आवाज-ए-ख्वातीन की निदेशक रत्ना शुक्ला आनंद और म्यूजिक एंड आर्ट्स सोसायटी के मशहूर वायलिन वादक उस्ताद जौहर अली खान खास तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में सोसाइटी की लड़कियों ने मन में जोश भर देने वाले देश भक्ति के गीत गाए. अपनी आवाज से चार वर्ष की मलीहा ने भी लोगों का ध्यान खींचा. स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आवाज-ए-ख्वातीन की निदेशक रत्ना शुक्ला आनंद ने कहा कि हमारी संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है. हम महिलाओं को, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. इसी मकसद के साथ हम यहां पर लड़कियों को सुनने और उनकी हौसला अफजाई करने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश आजादी के जश्न के रंग में डूबा हुआ है. हर तरफ उल्लास है, उत्साह है. कोई भी व्यक्ति इस उत्साह से अछूता नहीं है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में आजादी के उल्लास का रंग बच्चियों की आवाज में भी दिखा. लडकियों ने अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन किया. सभी लडकियों में उत्साह है, जज्बा है, कुछ कर गुजरने का.

उस्ताद जौहर अली खान ने जय हिंद और जय संगीत का नारा दिया. उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग अपने अपने घरों में, दफ्तरों में, स्कूलों में तिरंगा लहराएं. यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है. कार्यक्रम के दौरान मुनिबा अली, परीशा अली, सदफ अली, मलीहा अली, आराध्या, शिवानी धीमान और मुस्कान अरोड़ा ने देशभक्ति के गीत गाए. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसिइटी की कई महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाई.

निबंध लेखन प्रतियोगिता

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/165961475810_Azadi_ka_Amrit_Mahotsav_Awaaz-e-Khwateen_organized_cultural_programs_2.jpg

इसी तरह आवाज-ए-ख्वातीन ने लाल कुआं स्थित जीनत महल स्कूल और जाफराबाद स्थित डॉ जाकिर हुसैन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में दोनों ही स्कूल 50-50 छात्राओं ने हिस्सा लिया. जीनत महल की लड़कियों की प्रतिभा को देखते हुए, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली तीन लड़कियों नम्रा अमीन, करीबा और वानिया अनवर को प्रथम स्थान के लिए चुना गया.

डॉ जाकिर हुसैन स्कूल की नौवीं की छात्रा अरीजा फातिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया. निबंध प्रतियोगिता के मौके पर छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए आवाज-ए-ख्वातीन की निदेशक रत्ना शुक्ला आनंद ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम अपने अधिकारों को पहचान सकते हैं. हम समाज और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझ सकते हैं और उसका पालन कर सकते हैं. रत्ना शुक्ला आनंद ने कहा कि जब एक लड़की पढ़ती है तो पूरा परिवार पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था आवाज ए ख्वातीन औरतों की बेहतरी के लिए काम कर रही है. आप आगे भी हमारे साथ जुड़े रहें ताकि हम भविष्य में आपका मार्गदर्शन कर सके.

निबंध प्रतियोगिता में जीनत महल की तीन छात्राओं को प्रथम स्थान के लिए चुना गया. अंग्रेजी के लिए नम्रा अमीन, हिंदी के लिए करीबा और उर्दू के लिए वानिया अनवर को प्रथम पुरस्कार मिला. इधर डॉ जाकिर हुसैन स्कूल में अरीजा फातिमा ने प्रथम, इल्मा ने दूसरा और रमीसा वसीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में अरीजा फातिमा के निदेशक आनंद के साथ जीनत महल की प्रधानाध्यापिका संगीता आनंद, शिक्षिका फजीलत जहां, डॉ जाकिर हुसैन स्कूल के प्रधान आर एच खान, शिक्षिका अफसाना महबूब, सायमा खान, शिक्षक शारिब अजीम और इम्तियाज अहमद मौजूद थे.