गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद पर हैदराबाद में अमन बनाए रखने की ओवैसी की पहल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-09-2023
Owaisi's initiative to maintain peace in Hyderabad on Ganesh Chaturthi and Eid Milad
Owaisi's initiative to maintain peace in Hyderabad on Ganesh Chaturthi and Eid Milad

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

तेलंगाना की राजधानी और चारमीनार को लेकर चर्चित शहर हैदराबाद में 28 सितंबर को गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद उन नबी पर शांति-अमन कायम रखने के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहल की है.

उन्होंने अपने समर्थकों से तेलंगाना और हैदराबाद में इस मौके पर शांति बहाल में हर संभव सहयोग करने की अपील की हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की कोई समस्या पैदा होती है तो मजहब चाहे जो हो, पर परेशानी दैनिक मजदूरों एवं गरीबों को ही उठानी पड़ती है.

बता दें कि महाराष्ट्र की तरह दक्षिण भारत में भी गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद उन नबी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान दोनों ही समुदाय बड़े पैमाने पर जुलूस निकालते हैं. इस बार दोनों समुदाय के लिए यह अहम दिन 28 सितंबर को पड़ रहा है. ऐसे में कानून-व्यवस्था को लेकर कई तरह की कयासबाजी चल रही है.

महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में मुस्लिम समुदाय ने सकारात्मक पहल दिखाते हुए ईद मिलाद का जुलूस गणेश चतुर्थी के जुलूस के बाद निकालने का निर्णय लिया है, जिसकी दूसरे समुदाय के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

ओवैसी के गणेश चतुर्थी और ईद मिलाद उन नबी को लेकर दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें मुसलमानों के एक कार्यक्रम में ओवैसी हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों से इस मौके पर शांति बनाए रखने की अपील करते दिख रहे हैं.

उन्होंने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि पिछले 9साल से तेलंगाना में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ, पर कुछ लोग गणेश चतुर्थी और  ईद  मिलाद उन नबी के बहाने माहौल बिगाड़ने की फिराक में हैं.

उन्होंने मुसलमानों को मुखातिब करते हुए कहा कि हमंे ईद मिलाद उन नबी और गणेश चतुर्थी के मौके पर अमन-चैन मजबूत रखना है. मुसलमानों को जुलूस निकालना है निकालें. इसी तरह हिंदू भाई अपने त्योहार पूरे धूमधाम से मनाएं.

वीडियो में ओवैसी कहते दिख रहे हैं कि अमन बिगड़ने से सबसे अधिक परेशानी रोज खाने कमाने वाले गरीब लोगों को होती है. वह चाहे जिस मजहब के हों, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है.

उन्होंने ईद मिलाद और गणेश चतुर्थी पर दोनों से समुदाय से शांति की अपील करते हुए कहा कि पिछले नौ सालों से तेलंगाना में सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं. जबकि कुछ लोग इस की ताक में हैं. ओवैसी ने कहा कि वे ऐसे लोगों को जानते हैं और उनपर नजर रखे हुए हैं.

इस वीडियो को ओवैसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है. वीडियो को अब तक तकरीबन 54 हजार लोग देख चुके हैं. ओवैसी के इस पहल पर कई अच्छे कमेंट भी दर्ज कराए गए हैं.


ALSO READ पुणे में भाईचारा: गणेश विसर्जन के लिए ईद-मिलाद-उन-नबी का कार्यक्रम आगे बढ़ाया