What did PM Modi say in the high level meeting, he also discussed terrorism with Ajit Doval
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
PM Modi High Level Meeting : आतंकी हमले पर केंद्र सरकार ने पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) रद्द करने समेत कई अहम फैसले लिए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और इस दौरान तीनों सेना के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इसके अलावा मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval), चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) भी शामिल हुए.
आतंकवाद का खात्मा करेंगे : PM
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कल बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) बैठक प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए मोर्चा तैयार किया जा रहा है और कूटनीतिक स्तर पर भी एक प्लान बनाया जा रहा है. यह रणनीति भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को तैयार करेगा. वहीं, इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि भी आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेंगे और इसके लिए हमने सेना को खुली छूट दे दी है. सेना अब अपने तरीके से जवाब देगी और आतंकियों को उनके बिल से निकालकर सबक सिखाने का काम करेगी.