अर्सला खान/नई दिल्ली
हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला नेशनल सिस्टर्स डे बहनों के उस नायाब रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है, जो स्नेह, तकरार, साथ और विश्वास से भरा होता है। यह एक ऐसा दिन है जो दुनिया भर में बहनों के बीच के प्यार और समर्थन को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.
हालांकि भारत में बहनों के रिश्ते को रक्षाबंधन जैसी परंपराओं के माध्यम से वर्षों से मनाया जाता रहा है, लेकिन "नेशनल सिस्टर्स डे" की अवधारणा अमेरिका में वर्ष 1996 में शुरू हुई थी. इसे Tricia Eleogram नाम की महिला ने टेक्सास से शुरू किया था. इसका मकसद था एक ऐसा दिन बनाना, जब लोग अपनी बहनों के लिए प्यार और कृतज्ञता प्रकट करें. धीरे-धीरे यह दिन अमेरिका से निकलकर अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा और सोशल मीडिया के ज़रिये यह भारत में भी लोकप्रिय हो गया.
बहनों का रिश्ता: प्यार और साझेपन का प्रतीक
बहनें सिर्फ खून के रिश्ते से जुड़ी नहीं होतीं, कई बार वे सबसे अच्छी दोस्त, रहनुमा और मां जैसी बन जाती हैं. छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना, फिर चुपके से माफ कर देना, कपड़े छीन लेना, फिर वही कपड़े तारीफ के साथ वापस देना ये सब बहनें ही कर सकती हैं.
सिस्टर्स डे सिर्फ एक फॉर्मल सेलिब्रेशन नहीं, यह उन यादों को दोहराने का मौका है जो जीवन भर दिल में बसी रहती हैं. दिल्ली की एक स्टूडेंट अदिति ने कहा, “मैं और मेरी बहन रोज़ झगड़ते हैं, लेकिन जब मुझे बुखार होता है, तो वही मेरे माथे पर ठंडी पट्टियां रखती है. मैं उससे ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं करती.”
बहनों की अहमियत
वक्त के साथ बहनें सिर्फ घर की जिम्मेदारी या भाइयों की देखभाल तक सीमित नहीं रहीं. आज वे समाज में हर मोर्चे पर अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं चाहे वो रक्षा बल हो, विज्ञान, राजनीति या कला। लेकिन उनका सबसे खूबसूरत रूप तब दिखता है जब वे अपनी दूसरी बहन का हौसला बनती हैं, उसे आगे बढ़ने में मदद करती हैं. एकल परिवारों के बढ़ते दौर में बहनों का साथ और भी महत्वपूर्ण हो गया है. वे न केवल भावनात्मक सहारा बनती हैं, बल्कि ज़िंदगी की सबसे मजबूत सहयात्री भी.
सोशल मीडिया और डिजिटल सेलिब्रेशन
सिस्टर्स डे पर सोशल मीडिया पर #SistersDay, #MySisterMyStrength जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग अपनी बहनों के साथ बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, भावुक संदेशों के साथ.
आप भी भेजिए अपनी बहन को ये मैसेज
“तू मेरी बहन नहीं, मेरी सबसे बड़ी ताकत है. हर तूफान में तू मेरी ढाल बनकर खड़ी रही.”
“लड़ती हूं, झगड़ती हूं, पर तुझसे ज्यादा प्यार किसी से नहीं.”
“तेरा होना मेरी दुनिया को खूबसूरत बनाता है. हैप्पी सिस्टर्स डे!”
नेशनल सिस्टर्स डे बहनों के उस बंधन का उत्सव है जो जन्म से नहीं, दिल से बनता है. एक ऐसा रिश्ता जो हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहता है, आपकी गलतियों पर भी मुस्कराता है और आपके हर सपने को उड़ान देने के लिए अपनी हर कोशिश करता है.
इस सिस्टर्स डे पर, एक मैसेज, एक कॉल या एक प्यारी सी मुलाकात से अपनी बहन को यह ज़रूर बताइए कि वो आपके जीवन की सबसे खूबसूरत साझीदार है जो किसी भी रिश्ते से बढ़कर है.