महाराष्ट्र : नासिक जिले के इगतपुरी में एक और फिल्म सिटी बनेगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Maharashtra: Another film city to be built in Igatpuri, Nashik district
Maharashtra: Another film city to be built in Igatpuri, Nashik district

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
मुंबई के गोरेगांव इलाके में वर्तमान में सक्रिय रूप से काम कर रही फिल्म सिटी की तर्ज पर उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले के पहाड़ी शहर इगतपुरी में भी एक फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
 
राज्य सरकार ने इसके लिए सोमवार को जमीन को मंजूरी प्रदान कर दी।
 
मुंबई से लगभग 150 किलोमीटर दूर इगतपुरी में प्रस्तावित फिल्म सिटी मुंबई की दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी की तर्ज पर बनाई जाएगी। एक विशाल परिसर जिसमें इनडोर स्टूडियो, आउटडोर सेट तथा फिल्मों एवं टेलीविजन शो के फिल्मांकन के लिए सुविधाएं होंगी।
 
इस परियोजना के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय उपमुख्यमंत्री अजित पवार (वित्त एवं योजना) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य छगन भुजबल (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण) और आशीष शेलार (आईटी एवं सांस्कृतिक मामले) भी उपस्थित थे।