Batti Gul Protest के बाद एक्शन में असदुद्दीन ओवैसी, नए विरोध की तैयारी शुरू

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 01-05-2025
Asaduddin Owaisi in action after Batti Gul Protest, preparations for new protest begin
Asaduddin Owaisi in action after Batti Gul Protest, preparations for new protest begin

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

 
Batti Gul Protest: बीते रोज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए बत्ती गुल प्रोटेस्ट का ऐलान किया था. इस प्रोटेस्ट का कई जगह असर देखने को मिला है. 
 
अब इस मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. ओवैसी ने कहा, “AIMPLB (ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) की तरफ से जो अपील की गई थी, वह कामयाब रही है. मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को एक संदेश देने के लिए हो रहा है कि यह कानून वक्फ बोर्ड को खत्म कर देगाय जो कानून बनाया गया है, वह असंवैधानिक है.
 
क्या है नया विरोध? 

ओवैसी ने एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में नए विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम एक-दो हफ्तों के बाद एक ह्यूमन चेन बनाकर प्रदर्शन करेंगे और कुछ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस भी की जाएंगी.
 
पहलगाम हमले पर बोले ओवैसी?

इस दौरान ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर भी अपनी बात फिर से रखी. इस दौरान वह पाकिस्तान हुकूमत पर इल्जाम लगाते आए. उन्होंने कहा, "मैंने पहलगाम में जो घटना हुई थी, उसकी कड़ी निंदा की है और आगे भी करता रहूंगा. मैंने साफ कहा था कि इसके पीछे पाकिस्तान और उसकी सरकार का हाथ था. सबसे दुखद बात यह थी कि लोगों को उनके परिवारों के सामने मारा गया और उनका धर्म पूछकर, हिंदुओं को निशाना बनाया गया... यहां तक कि AIMPLB ने भी उस हमले की निंदा की थी और हमने अपना प्रदर्शन तीन दिन के लिए रोक दिया था."
 
 
क्या है बत्ती गुल विरोध प्रदर्शन

बता दें, बीते रोज देश के अलग-अलग हिस्सों में अंधेरा देखने को मिला था. बत्ती गुल विरोध का मकसद सरकार के नए वक्फ कानून के खिलाफ विरोध दर्ज करना था. इस प्रोटेस्ट का ऐलान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए किया गया था.