नई दिल्ली
ओलंपियन शटलर और भाजपा नेता साइना नेहवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से पहले युवा मैराथन का शुभारंभ किया।
साइना ने इस मौके पर कहा, “मैं हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं। इस शानदार मैराथन के आयोजन के लिए मैं विजय गोयल जी का धन्यवाद करती हूं। यहां बड़ी संख्या में बच्चे और युवा भाग लेने आए हैं। यह दिखाता है कि आज का युवा फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक है।”
इस मैराथन में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जो फिटनेस और ऐसे आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।
हरियाणा की रहने वाली साइना ने 2008 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीतकर सबका ध्यान खींचा था। उसी वर्ष उन्होंने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया, लेकिन पदक के लिए उन्हें चार साल इंतजार करना पड़ा।
2008 में वह पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने ओलंपिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का गौरव हासिल किया। इस दौरान उन्होंने हांगकांग की वर्ल्ड नंबर 5 वांग चेन को हराया, हालांकि इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टिन यूलियंती से हार गईं।
2009 में साइना पहली भारतीय बनीं जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज खिताब जीता। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2009 में अर्जुन पुरस्कार और 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साइना ने भारत के लिए कई प्रमुख बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया और अनेक ट्रॉफियां व पदक अपने नाम किए। वह अब तक की एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व नंबर-1 रैंकिंग हासिल की।
साइना नेहवाल ने न केवल बैडमिंटन में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि हजारों खिलाड़ियों और युवाओं को प्रेरित भी किया है कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है।