कानपुर (उत्तर प्रदेश)
एशिया कप 2025 में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर के युवा क्रिकेटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इन युवाओं ने अपने स्थानीय स्टार कुलदीप यादव से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
युवा क्रिकेटर हर्ष पाठक ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत बेहतरीन खेल दिखाए। कुलदीप भैया बहुत अच्छा प्रदर्शन करें और पांच विकेट लें। भारत को जीतना चाहिए।”
वहीं एक अन्य युवा खिलाड़ी श्री सिंह ने इस मैच को रोमांचक करार देते हुए कहा, “कुलदीप भैया शानदार प्रदर्शन करेंगे। हमें उम्मीद है कि वे पांच विकेट लेंगे। भारत एशिया कप घर लेकर आएगा।”
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का यह ग्रुप-ए का दूसरा मैच है। दोनों टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीतकर इस भिड़ंत में उतर रही हैं। भारत ने पहले मैच में मेजबान यूएई को नौ विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान ने हांगकांग-चीन को 93 रन से मात दी। इसलिए रविवार का मैच सुपर फोर की दौड़ में अहम माना जा रहा है।
फिलहाल भारत पुरुष टी20आई रैंकिंग में नंबर-1 टीम है। वह मौजूदा विश्व और महाद्वीपीय चैंपियन है तथा एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भी है, जिसने अब तक 8 खिताब जीते हैं।
भारत-पाकिस्तान की टी20आई भिड़ंतों का इतिहास देखें तो दोनों के बीच अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 जीते हैं। पाकिस्तान की आखिरी जीत 2022 एशिया कप दुबई में आई थी। वहीं पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप (न्यूयॉर्क) में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था, जिसमें जसप्रीत बुमराह का शानदार स्पेल निर्णायक साबित हुआ।
एशिया कप में दोनों टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले गए हैं (वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में), जिनमें भारत ने 10, पाकिस्तान ने 6 जीते हैं और 3 मैच रद्द हुए हैं।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फै़हीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्ज़ा, शाहीन अफरीदी, सु्फयान मोकीम।