कोलंबो
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए वर्षा बाधित आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
मैच में भारी बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 20-20 ओवर कर दी गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट पर 105 रन बनाए, जिसमें विष्मी गुणरत्ने ने 34 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको मलाबा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
बारिश के कारण मिले संशोधित लक्ष्य के अनुसार दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 121 रन बनाने थे। कप्तान लौरा वोलवार्ट (नाबाद 60 रन) और तजमिन ब्रिट्स (नाबाद 55 रन) ने सिर्फ 14.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ब्रिट्स ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि वोलवार्ट ने 47 गेंदों में 8 चौके जड़े।
श्रीलंका को अब भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। उन्होंने इस मैच में 6 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी दक्षिण अफ्रीकी सलामी जोड़ी को तोड़ नहीं पाया। दक्षिण अफ्रीका ने 31 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
इससे पहले, श्रीलंकाई पारी के 12वें ओवर के बाद बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा था। तब टीम का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन था। करीब 5 घंटे बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तब मैदान की स्थिति की जांच के बाद अंपायरों ने खेल शुरू करने का निर्णय लिया।
बारिश के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ, तो कविशा दिलहारी ने मलाबा की गेंद पर शानदार छक्का लगाया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को झकझोर दिया।
गुणरत्ने, जो पहले घुटने में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं, बाद में वापसी करके कुछ उपयोगी रन बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की।
दक्षिण अफ्रीकी फील्डरों को गीली गेंद से जूझना पड़ा, लेकिन उन्होंने सटीक फील्डिंग से श्रीलंका को 121 के भीतर रोक दिया।मैच में शुरुआत में मासाबाटा क्लास ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हसिनी परेरा और कप्तान चामरी अटापट्टू के विकेट चटकाए।
श्रीलंका को टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हुए मैचों से एक-एक अंक मिला है। अब तक खेले गए 5 मैचों में उसके पास केवल 2 अंक हैं।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में महज 69 रन पर ढेर होने के बाद जबरदस्त वापसी की है और अब लगातार चार जीत के साथ मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।