वकार यूनिस का बड़ा बयान: जसप्रीत बुमराह हम सब से बेहतर, वसीम अकरम से भी आगे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-08-2025
Waqar Younis's big statement: Jaspreet Bumrah is better than all of us, even ahead of Wasim Akram
Waqar Younis's big statement: Jaspreet Bumrah is better than all of us, even ahead of Wasim Akram

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को क्रिकेट इतिहास का सबसे कुशल और खतरनाक स्विंग गेंदबाज माना जाता है। उनका एक्शन और गेंद पर नियंत्रण किसी भी गेंदबाज के लिए प्रेरणा रहा है। लेकिन उनके ही साथी खिलाड़ी और पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि भारत के जसप्रीत बुमराह, वसीम अकरम से भी बेहतर हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि एक बार वह वकार यूनिस के साथ कार में सफर कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने वकार से कहा,"पूरा क्रिकेट जगत वसीम अकरम की विविधता और नियंत्रण की तारीफ करता है। वह अद्वितीय थे। बुमराह दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे हैं, है ना?"

इस पर वकार यूनिस ने जवाब दिया,"नहीं, वह हम सब से बेहतर है। उस उम्र में हमारे पास इतनी क्रिकेटिंग समझ नहीं थी। उसके कौशल बेहतरीन हैं, सोच शानदार है। वह इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है।"

हाल ही में शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने के बाद भी बुमराह का नाम चर्चा में रहा। आकाश चोपड़ा ने कहा,"कहा जा रहा था कि भारत के लिए बुमराह से बेहतर कप्तान कोई नहीं हो सकता। गेंदबाज कप्तान क्यों नहीं हो सकते? वह रोहित शर्मा के उप-कप्तान थे और पर्थ में कप्तान बनकर भारत को जीत भी दिला चुके हैं।"