उमा छेत्री ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और महिला विश्व कप के लिए चोटिल यास्तिका की जगह लेंगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
Uma Chhetri to replace injured Yastika for ODIs against Australia and Women's World Cup
Uma Chhetri to replace injured Yastika for ODIs against Australia and Women's World Cup

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
यास्तिका भाटिया के घुटने की चोट के कारण बाहर होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.
 
बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को बताया कि भाटिया को विशाखापत्तनम में भारत के तैयारी शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई.
 
बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम यास्तिका भाटिया की प्रगति पर नजर रख रही है और टीम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती है.
 
सीनियर टीम में उमा छेत्री के शामिल होने का मतलब है कि वह अब विश्व कप अभ्यास मैच में भारत ए के लिए नहीं खेल पाएंगी.
 
बयान में आगे कहा गया, ‘‘उमा छेत्री अब ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह अब भारत ए टीम का हिस्सा नहीं होंगी जिसे विश्व कप में एक अभ्यास मैच में हिस्सा लेना है.
 
असम की उमा छेत्री का अब तक खेले गए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी के लिहाज से रिकॉर्ड काफी खराब है। उन्होंने चार पारियों में केवल 37 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 90 से भी कम का रहा है। उन्होंने अपनी चार पारियों में एक भी छक्का नहीं लगाया है.