ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए कोहली और रोहित को देखने का यह आखिरी मौका हो सकता है: पैट कमिंस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-10-2025
This could be the last chance for Australian fans to see Kohli and Rohit: Pat Cummins
This could be the last chance for Australian fans to see Kohli and Rohit: Pat Cummins

 

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार से पर्थ में शुरू हो रही वनडे श्रृंखला खास है, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गजों को एक्शन में देखने का अंतिम मौका हो सकता है।कमर की चोट के कारण 32 वर्षीय कमिंस इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे।

जियो हॉटस्टार से बातचीत में उन्होंने कहा, “विराट और रोहित पिछले लगभग 15 सालों से भारतीय टीम की रीढ़ रहे हैं। हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए यह आखिरी मौका हो जब वे इन दोनों को अपनी सरज़मीं पर खेलते हुए देखें।”

कमिंस ने आगे कहा, “वे भारत के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें हमेशा जबरदस्त समर्थन मिला है। जब भी हम उनके खिलाफ खेलते हैं, माहौल बेहद जोशीला होता है।”

तेज गेंदबाज कमिंस ने यह भी बताया कि वह इस सीरीज में नहीं खेल पाने से निराश हैं, जिसमें एडिलेड और सिडनी में भी मुकाबले होंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

उन्होंने कहा, “भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाना वाकई निराशाजनक है। मुझे यकीन है कि हर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा। इस श्रृंखला को लेकर ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।”

कमिंस ने कार्यवाहक कप्तान मिशेल मार्श के नेतृत्व में टीम की रणनीति पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “यह तीन मैचों की सीरीज है, जिसे हर हाल में जीतना है। लेकिन साथ ही यह भी ज़रूरी है कि हम उन युवा खिलाड़ियों को मौका दें जिन्होंने अब तक विश्व कप नहीं खेला है। हमें यह तय करना है कि हमारी 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम कैसी दिखेगी और हम इस दिशा में अच्छे रास्ते पर हैं।”

मिचेल स्टार्क के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास पर भी कमिंस ने अपनी राय दी।उन्होंने कहा, “मुझे पहले से अंदेशा था कि स्टार्की टी20 से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना आसान नहीं होता। वह मुझसे उम्र में बड़े हैं और 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं।”

कमिंस ने आगे कहा, “स्टार्क टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहते हैं, और उनका टी20 करियर शानदार रहा है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो शायद उनके स्तर तक न पहुंचें, लेकिन उनकी जगह भर सकते हैं।”