भारत में विश्व कप खेलने की बाध्यता की खबर झूठी है: अमीनुल इस्लाम बुलबुल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
The news about Bangladesh being obligated to play the World Cup in India is false: Aminul Islam Bulbul
The news about Bangladesh being obligated to play the World Cup in India is false: Aminul Islam Bulbul

 

ढाका।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने उस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश को टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आने का निर्देश दिया है। बुलबुल ने इसे दुष्प्रचार और पूरी तरह झूठी खबर करार दिया है।

दरअसल, क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से भारत के बाहर मैच खेलने के बांग्लादेश के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने बीसीबी से कहा है कि अगर बांग्लादेश भारत में आकर विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

हालांकि, बीसीबी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें आईसीसी की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है। बुधवार, 7 जनवरी की शाम खेल सलाहकार के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बुलबुल ने कहा,
“हम पूरी तरह जायज़ और तार्किक मुद्दों पर बात कर रहे हैं। जब किसी खिलाड़ी या टीम को पर्याप्त सुरक्षा देना मुश्किल हो, तो यह सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि पूरे समुदाय का मामला बन जाता है। यह कहना कि ‘आईसीसी ने साफ कर दिया है कि श्रीलंका में खेलना संभव नहीं है’, सरासर झूठ और दुष्प्रचार है।”

उन्होंने आगे बताया कि आईसीसी से संपर्क जरूर हुआ है, लेकिन वह केवल हालात को समझने के लिए था। “आईसीसी यह जानना चाहती थी कि हमारे मुद्दे क्या हैं। हमने उन्हें मौखिक रूप से जानकारी दी है और अब लिखित रूप में भी अपनी चिंताएं भेजेंगे,” बुलबुल ने कहा।

बीसीबी अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि बोर्ड के लिए केवल खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि पत्रकारों, प्रायोजकों और दर्शकों की सुरक्षा भी उतनी ही अहम है। उन्होंने कहा, “किसी भी विदेशी दौरे के लिए हमें सरकार के निर्देश की आवश्यकता होती है। अगर सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।”

बुलबुल को भरोसा है कि जय शाह के नेतृत्व वाली आईसीसी बांग्लादेश की स्थिति को समझेगी। उन्होंने कहा, “हमने कई विश्व कप खेले हैं और कभी इस तरह की आपत्ति नहीं की। सुरक्षा के मुद्दे पर पहले भी हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है। मुझे उम्मीद है कि हम अपने तर्क साबित कर पाएंगे और आईसीसी हमारी बात सुनेगी।”