विशाखापत्तनम,
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 32 गेंद शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त दी और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत की नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने नाबाद 69 रन की आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित श्रीलंकाई टीम ओस के बावजूद भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने संघर्ष करती नजर आई और छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने ढीली गेंदें देने से बचते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा बेहद सहज अंदाज में किया और 14.4 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जेमिमा ने 44 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके जड़े और रन गति को लगातार बनाए रखा। उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 रन का उपयोगी योगदान दिया। जेमिमा और मंधाना के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई, जबकि इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया।
जेमिमा की पारी का सबसे यादगार पल 12वें ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने बाएं हाथ की कलाई स्पिनर शशिनी जिम्हानी पर लगातार चार चौके जड़ते हुए 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी टाइमिंग और शॉट चयन दर्शनीय रहे।
इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में की, लेकिन वह नौ रन बनाकर आउट हो गईं। मंधाना ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे किए, हालांकि नौवें ओवर में इनोका रणवीरा ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। हसिनी परेरा ने 20 और हर्षिता समरविक्रमा ने 21 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और क्रांति गौड़ को एक-एक विकेट मिला। दीप्ति ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर शानदार नियंत्रण दिखाया।
कुल मिलाकर गेंद और बल्ले दोनों से संतुलित प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने सीरीज़ की शानदार शुरुआत की और श्रीलंका पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली।






.png)