स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बनीं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-12-2025
Smriti Mandhana makes history, becoming the first Indian batter to complete 4000 runs in women's T20 Internationals.
Smriti Mandhana makes history, becoming the first Indian batter to complete 4000 runs in women's T20 Internationals.

 

विशाखापत्तनम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल कर लिया है। मंधाना ने यह उपलब्धि रविवार को श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के दौरान एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हासिल की।

इस मैच में मंधाना ने 25 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स ने किया था, जिनके नाम 4716 रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि मंधाना ने यह मुकाम सबसे कम गेंदों (3227 गेंद) में हासिल किया, जबकि बेट्स को 4000 रन तक पहुंचने में 3675 गेंदें लगी थीं।

मंधाना अब महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,000 रन पूरे करने से महज़ 42 रन दूर हैं। अब तक उनके नाम टी20 में 4007 रन, वनडे में 5322 रन और टेस्ट क्रिकेट में 629 रन दर्ज हैं।मैच की बात करें तो जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में इस जीत के साथ भारत ने 1–0 की बढ़त बना ली।

122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेमिमा ने 44 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। इस दौरान मंधाना और जेमिमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 55 रन जोड़कर टीम को 14.4 ओवर में जीत दिला दी।

इससे पहले श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर में 121/6 रन ही बना सकी। गेंदबाज़ी में दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।यह मुकाबला जहां भारत की दमदार जीत का गवाह बना, वहीं स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक उपलब्धि ने इस मैच को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यादगार बना दिया।