किंग कोहली के सपनों का विश्व कप ख़त्म

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 19-11-2023
some eye catching moments Audience grab while India verses Australia Cricket match
some eye catching moments Audience grab while India verses Australia Cricket match

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच गहरा मुकाबला हुआ. इस बीच दर्शकों ने कुछ खास क्षणों का आनंद लिया इसमें से कुछ चौंकाने वाले रहे तो कुछ हैरतअंगेज कर देने वाले थे. कुछ पलों ने बेहद उदास भी किया. ऐसे ही कुछ क्षणों को आप यहां तस्वीरें समेत देख सकते हैं.

 सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की

स्मिथ के विकेट के बाद विराट और बुमराह के बीच गले मिलना.

 सचिन ने कोहली को अपनी आखिरी वनडे जर्सी दी.

मैदान में विराट कोहली के पास फिलिस्तीन की शर्ट पहन और झंडा लेकर पहुंचा युवक.

ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर ट्रैविस हेड ने शानदार कैच लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया.

तीसरे ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जीवनदान मिला. तीसरे ओवर में शुभमन को मैच की अपनी पहली बॉल खेलने का मौका मिला.

वर्ल्डकप फाइनल से पहले हुआ एयर शो. 9 एयरक्राफ्ट ने स्टेडियम के ऊपर बनाया तिरंगा.

आमिर खान, रजनीकांत, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान सहित कई फिल्मी हस्तियां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे.