आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत 7 विकेट से करारी हार के साथ की, लेकिन इस निराशाजनक दिन पर शाकिब अल हसन ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से फैंस को मुस्कुराने का मौका दिया. विकेट लेने के बाद उनका जाना-पहचाना जश्न एक बार फिर मैदान पर देखने को मिला — जैसे पुराने दिनों का शाकिब वापस लौट आया हो.
राष्ट्रीय टीम से विवादों के चलते लंबे समय से दूर चल रहे शाकिब अब केवल फ्रेंचाइज़ी लीग्स में ही खेलते नज़र आते हैं. इस बार उन्होंने पहली बार ग्लोबल सुपर लीग (GSL) में हिस्सा लिया है, वो भी दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर। डेब्यू मैच में ही उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है.
ग्लोबल सुपर लीग 2025 के दूसरे संस्करण की शुरुआत शुक्रवार को हुई और पहले ही मैच में दुबई कैपिटल्स ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को 22 रन से हराया. इस जीत के हीरो रहे शाकिब, जिन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दुबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए. टीम की शुरुआत अफगान ओपनर सदिउल्लाह अतल ने धमाकेदार अंदाज़ में की और 25 गेंदों में 41 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद दुबई की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और स्कोर 108 पर 6 विकेट हो गया.
ऐसे में संकटमोचक बनकर उतरे शाकिब। उन्होंने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा और आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखी. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला, फिर भी उन्होंने जिम्मेदारी से खेलते हुए 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद 58 रन (37 गेंद) बनाए.
बल्ले से चमक बिखेरने के बाद शाकिब ने गेंद से भी कहर ढाया. अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 13 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में विल यंग और डीन फैमक्रॉफ्ट को आउट किया, फिर 11वें ओवर में जॉश क्लार्कसन को और अंत में अपने आखिरी ओवर में एक और विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.
अपने हरफनमौला प्रदर्शन से शाकिब ने यह जता दिया कि वह अब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. शानदार पारी और 4 विकेट के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, और फैंस को एक बार फिर पुराने शाकिब की झलक देखने को मिली.