भारत के यूरोपीय दौरे का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं केंचे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-07-2025
Kenche wants to make full use of India A's European tour
Kenche wants to make full use of India A's European tour

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
अपनी तेज गति और आक्रामक खेल के कारण फारवर्ड वेंकटेश केंचे ने मौजूदा यूरोपीय दौरे में भारत ए के ​​लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वह शीर्ष स्तर की हॉकी में बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहते हैं.
 
भारत ए पुरुष टीम ने आयरलैंड के खिलाफ लगातार दो जीत (6-1 और 6-0) दर्ज करके अपने आठ मैचों के यूरोपीय दौरे की शानदार शुरुआत की. भारत की तरफ से अभी तक जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें केंचे भी शामिल हैं और वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
 
उन्होंने हॉकी इंडिया की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं कड़ा अभ्यास कर रहा हूं। भारत के लिए खेलना मेरा लक्ष्य रहा है। मैंने अपने बेसिक्स और फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और इससे मेरे खेल को वाकई मदद मिली। घरेलू सर्किट बहुत प्रतिस्पर्धी है, जिसमें कई मज़बूत टीमें हैं, जिससे हम सभी को अपने खेल में सुधार करने में मदद मिली.’’
 
भारत ए के ​​लिए पदार्पण पर केंचे ने कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे बहुत गर्व है। मेरे परिवार ने हमेशा मेरा समर्थन किया और इसके लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूं।.’’