पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंता, बांग्लादेश टीम ने सरकार से लगाई गुहार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2024
Security concerns in Pakistan, Bangladesh team appeals to government
Security concerns in Pakistan, Bangladesh team appeals to government

 

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने औपचारिक रूप से बांग्लादेशी सरकार से अपने आगामी दौरे के लिए सुरक्षा सलाहकार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बांग्लादेश 17 अगस्त को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस सीरीज के मैच 21-25 अगस्त तक रावलपिंडी और 30 अगस्त से 3 सितंबर तक कराची में खेले जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय टीमों ने कई बार अस्थिर राजनीतिक माहौल के कारण पाकिस्तान का दौरा करने के बारे में चिंता व्यक्त की है. हालांकि, बीसीबी ने इस दौरे पर जाने का फैसला पाकिस्तानी अधिकारियों से राज्य स्तरीय सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद लिया है.

बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि यह आश्वासन दौरे को सुरक्षित बनाने में एक महत्वपूर्ण कारक रहा है. क्रिकबज के हवाले से जलाल यूनुस ने कहा, "सुरक्षा मुहैया कराना पाकिस्तान पर निर्भर है. हम वहां इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें राज्य स्तरीय सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उनके आश्वासन के बाद ही दौरे की पुष्टि हुई."

साथ ही उन्होंने पिछले अनुभवों से मिले आत्मविश्वास पर जोर दिया, खासकर एशिया कप के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा किया था.

यूनुस ने यह भी बताया कि हाल ही में अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के दौरे सफल रूप से आयोजित किए गए हैं और टीमों ने सुरक्षा उपायों पर संतोष व्यक्त किया है. हम सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन सब कुछ जानने और उनका आश्वासन मिलने के बाद हमने दौरे की पुष्टि की है.

क्रिकबज के अनुसार, सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा मुद्दों के बारे में निरंतर संचार के लिए, बीसीबी ने सरकार से दौरे की अवधि के लिए एक सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने का अनुरोध किया है.

बता दें, दौरे को लेकर किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया है. अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीसीबी के गहन दृष्टिकोण ने टीम को आश्वस्त किया है और वो बोर्ड के समर्थन में हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर : बिलाल अंसारी की अगुवाई में कावड़ यात्रियों के लिए अमन कमेटी की अनूठा पहल
ये भी पढ़ें :   जमीयत उलेमा-ए-हिंद और धर्मनिरपेक्ष संविधान की स्थापना की कहानी
ये भी पढ़ें :   उमर सुभानी : स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक
ये भी पढ़ें :   'मन तड़पत हरी दर्शन को': मो. रफ़ी की मधुर आवाज़ की यादें आज भी ताजा