भारत की अनुपस्थिति में भी बांग्लादेश में होगी एसीसी की बैठक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-07-2025
ACC meeting will be held in Bangladesh even in the absence of India
ACC meeting will be held in Bangladesh even in the absence of India

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

इस वर्ष सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप को लेकर अंतिम निर्णय अभी शेष हैं। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

हाल ही में भारत ने इस बैठक को बांग्लादेश से स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की भागीदारी न होने पर भी यह बैठक ढाका में ही आयोजित की जाएगी। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मीडिया समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार रहमान मिठू ने की।

शनिवार को मीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में मिठू ने कहा,
"हम ढाका में एसीसी की कार्यकारी बैठक की पूरी तैयारी कर रहे हैं। यह बैठक होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में होगी। हमें उम्मीद है कि सभी सदस्य देश इसमें भाग लेंगे।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत बैठक में शामिल होगा, तो मिठू ने कहा,"फिलहाल यह तय नहीं है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कोई प्रतिनिधि आएगा या नहीं। यह पूरी तरह उनके बोर्ड और राजनीतिक निर्णय पर निर्भर करता है। हम उनकी उपस्थिति को लेकर आशावादी हैं। अगर वे नहीं भी आते हैं, तो उनके पास वर्चुअली बैठक से जुड़ने का विकल्प रहेगा।"