राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी, अफगानिस्तान ने 0-3 से किया क्लीन स्वीप

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-06-2022
राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी, अफगानिस्तान ने 0-3 से किया क्लीन स्वीप
राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी, अफगानिस्तान ने 0-3 से किया क्लीन स्वीप

 

आवाज द वाॅयस /हरारे 
 
राशिद खान का बल्ला लगातार जारी है. वह आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले. उन्होंने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट बनाए और टीम को चैंपियन बनाया. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने बल्ले से शानदार काम किया है.

 तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम ने सीरीज को 0-3 से क्लीन स्वीप कर दिया. राशिद खान 6 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे पहली पारी में 135 रन पर आउट हो गई. जवाब में अफगान बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा. राशिद खान ने पहले मैच में नाबाद 39 रन बनाए.
 
लक्ष्य का पीछा करने में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रहमतुल्ला गरबाज ने 7 और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले इब्राहिम जादरान ने सिर्फ 8 रन बनाए. पहले दो मैचों में 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले रहमत शाह बड़ी पारी नहीं खेल सके.
 
वह 17 रन पर आउट हो गए. टीम ने 60 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. उसके बाद कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने 70 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम की अगुवाई की.
 
पांचवें विकेट के लिए मोहम्मद नबी और शाहिदी ने 45 रन जोड़े. पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर नबी 47 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे. 2 चैके और एक छक्का। राश खान तीन गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
 
जिम्बाब्वे की ओर से मजरीबानी और तेंदी चतरा ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 44.5 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई थी. 6 बल्लेबाज दशक के आंकड़ों को छू भी नहीं पाए.
 
जिम्बाब्वे ने 42 रन पर 4 विकेट खो दिए. सिकंदर रजा ने 38 रन बनाकर टीम की अगुवाई करने की कोशिश की. रयान बरेल ने भी 21 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 7.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए.
 
ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने 31 रन देकर दो विकेट लिए। फजल हक फारूकी को भी दो विकेट मिले. सीरीज में 198 रन बनाने वाले रहमत शाह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.