पिछले एक महीने से मैदान पर उतरने का इंतजार कर रही हूं: हरमनप्रीत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
I have been waiting to get on the field for the last one month: Harmanpreet
I have been waiting to get on the field for the last one month: Harmanpreet

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा कि एकदिवसीय विश्व कप में सफल अभियान के बाद टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए लंबे समय से मैदान पर उतरने का इंतजार कर रही है।
 
भारत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलेगा। यह श्रृंखला हरमनप्रीत की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीत के एक महीने से अधिक समय बाद शुरू हो रही है।
 
हरमनप्रीत ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘(वनडे विश्व कप जीत के बाद) हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त था, लेकिन मुझे हर विश्व कप के बाद ऐसा ही कार्यक्रम चाहिए। इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं है। हम इस श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले एक महीने से हम मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि आखिरकार मैदान पर खेलना ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ कल हम अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं और इसका हमें बेसब्री से इंतजार है। यह हमारे लिए बेहद अहम श्रृंखला है और उम्मीद है कि हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”