राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-04-2025
Rajasthan Royals beat Punjab Kings by 50 runs to register their second win of the season
Rajasthan Royals beat Punjab Kings by 50 runs to register their second win of the season

 

चंडीगढ़

आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को मुल्लानपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी ने राजस्थान को मजबूती दी, उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन बनाकर टीम को एक अच्छा आधार दिया.

इसके अलावा संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 38 रन और रियान पराग ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर टीम के स्कोर को और बढ़ाया. आखिरी में ध्रुव जुरेल ने मात्र 5 गेंदो में एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचने में मदद की.

राजस्थान द्वारा मिले 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई. राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही पंजाब के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. 6.2 ओवर तक पंजाब ने 43 रन पर चार विकेट खो दिए थे, जिससे उनकी स्थिति काफी कमजोर हो गई.

निहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की और पंजाब का स्कोर 131 रन तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए, जिससे पंजाब की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

अंत में पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बनाए और राजस्थान को 50 रन से जीत मिली. पंजाब की ओर से निहाल वढेरा ने 41 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए.

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने चार मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई. पंजाब की टीम चार अंक के साथ चौथे स्थान पहुंच गई.