बेंगलुरु (कर्नाटक)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर खासा उत्साह और भावनात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली.
कई प्रशंसकों ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए.
ओडिशा से आए क्रिकेट फैन मनोज ने कहा,"विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए."मैच से पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर कोहली के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी टेस्ट जर्सी (नंबर 18) की खरीदारी करते देखे गए.
14 साल लंबे और 123 टेस्ट मैचों के करियर के बाद विराट कोहली ने अचानक संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. अपने टेस्ट करियर में कोहली ने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 46.85 रहा. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 254 नाबाद रहा.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में कोहली चौथे स्थान पर हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) हैं.
इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 18वें सीजन के पुनः आरंभ की घोषणा करते हुए शेष 17 मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. टीम ने 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 3 में हार झेली है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12 मुकाबलों में 5 जीत और 6 हार के साथ छठे स्थान पर है.
क्रिकेट फैंस को अब उम्मीद है कि विराट कोहली अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले एक आखिरी बार मैदान पर दिखेंगे.