कोलकाता
आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन की हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि 199 रन का लक्ष्य इस पिच पर हासिल किया जा सकता था, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
रहाणे ने खेली पचास रनों की पारी
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 159 रन पर ही सिमट गई. रहाणे ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रमशः 2-2 विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़ दी.
गिल और सुदर्शन ने दिलाई मजबूत शुरुआत
इससे पहले गुजरात टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 198 रन बनाए.
-
शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
-
उन्होंने साई सुदर्शन (52 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन और जोस बटलर (नाबाद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की.
रहाणे ने टीम की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
मैच के बाद रहाणे ने कहा,
"मुझे लगा कि 199 का लक्ष्य इस पिच पर चेज़ किया जा सकता था. हमने गेंद से अच्छी वापसी की थी। लेकिन बल्लेबाजी में, खासकर बीच के ओवरों में हम पिछड़ गए। हमें सलामी जोड़ी से मजबूत शुरुआत की जरूरत है."
उन्होंने माना कि पूरी टूर्नामेंट में टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है, जो चिंता का विषय है.
गेंदबाजी से संतुष्ट, फील्डिंग पर दिया जोर
रहाणे ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश बताई.
"अगर हम फील्डिंग में 15-20 रन बचा सकें तो बड़ा फर्क पड़ सकता है. ये रवैये की बात है और खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं."
कोलकाता नाइट राइडर्स को अब आगे के मैचों में अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर खास ध्यान देने की जरूरत है, ताकि प्लेऑफ की दौड़ में बना रहा जा सके.