PM Modi ने विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, कहा— इतिहास रच दिया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
PM Modi met the World Cup winning Indian women's cricket team, saying – history has been created
PM Modi met the World Cup winning Indian women's cricket team, saying – history has been created

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि लगातार तीन हार के बाद भी खिलाड़ियों ने दृढ़ता, आत्मविश्वास और जज़्बे के साथ वापसी कर इतिहास रच दिया।

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान टीम के कठिन दौर और सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग का भी ज़िक्र किया। उन्होंने खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और सकारात्मक रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री से 2017 में ट्रॉफी के बिना हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा,“उस समय हमने वादा किया था कि अगली बार ट्रॉफी लेकर आएंगे। आज वह सपना पूरा हुआ है। उम्मीद है कि हम आगे भी ऐसी और सफलताएँ हासिल करेंगे।”

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बातें हमेशा प्रेरणा देती हैं और टीम को आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करती हैं।भारत ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद टीम मंगलवार शाम दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह 2017 से उनसे मिलने का इंतज़ार कर रही थीं। मोदी ने मुस्कुराते हुए उनके हनुमान जी के टैटू और इंस्टाग्राम बायो में लिखे ‘जय श्रीराम’ का ज़िक्र किया, जिस पर दीप्ति ने कहा कि यही उन्हें ताकत देता है।

बातचीत के दौरान हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह हर समय वर्तमान में कैसे रहते हैं। इस पर मोदी ने जवाब दिया,“यह मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका है, आदत हो गई है।”

प्रधानमंत्री ने टीम के यादगार पलों का ज़िक्र करते हुए 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल के शानदार कैच को याद किया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था। उन्होंने मजाकिया लहजे में अमनजोत कौर के फाइनल में पकड़े गए कठिन कैच पर कहा,“शायद उस वक्त गेंद कम और ट्रॉफी ज़्यादा दिख रही होगी।”

खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई प्रधानमंत्री का बड़ा प्रशंसक है। इस पर मोदी ने उसे मिलने के लिए खुला निमंत्रण दिया।

मुलाकात के अंत में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से ‘फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने देश में बढ़ते मोटापे पर चिंता जताई और कहा कि खिलाड़ी युवाओं, खासकर लड़कियों को फिटनेस, खेल और व्यायाम के महत्व के प्रति प्रेरित करें।