हैदराबाद
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है और अब वह अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की टीम लगातार जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है और वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी.
सनराइजर्स की चुनौतियाँ
सनराइजर्स ने अब तक सात मैचों में सिर्फ दो ही जीत दर्ज की है। टीम के स्टार बल्लेबाजों ने उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है, वहीं गेंदबाजी भी खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी है.धीमी और टर्निंग पिचें टीम के लिए परेशानी बनी हुई हैं और कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में टीम दो घरेलू मुकाबले भी हार चुकी है.
वानखेड़े स्टेडियम में पिछली भिड़ंत में मुंबई ने सनराइजर्स को चार विकेट से हराया था, जिसमें उनकी कमजोरियों की पोल खुल गई थी.हालांकि बेहतर बल्लेबाजी ट्रैक पर सनराइजर्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद की जा रही है कि हैदराबाद की पिच उनके लिए अनुकूल रहेगी.
टीम को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी.पंजाब के खिलाफ अभिषेक ने 141 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जो इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं ट्रेविस हेड की अस्थिरता चिंता का कारण बनी हुई है.
मुंबई की मजबूती
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते हैं. टीम ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया था.रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव भी 68 रन बनाकर फॉर्म में लौटे हैं। तिलक वर्मा और नमन धीर जैसे युवा भी अच्छा योगदान दे रहे हैं.
हालांकि जसप्रीत बुमराह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने लय वापस पा ली है और उनकी सटीक गेंदबाजी सनराइजर्स के लिए खतरा बन सकती है.
मुंबई बनाम सनराइजर्स – आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई ने 14 और सनराइजर्स ने 10 में जीत दर्ज की है.
टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
मैच का समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनराइजर्स जीत की राह पर लौट पाएगी या मुंबई अपनी विजयी लय को कायम रखेगी.