जूनियर हॉकी विश्व कप उद्घाटन में ओलंपिक दिग्गजों का सम्मान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-11-2025
Olympic legends honoured at Junior Hockey World Cup opening
Olympic legends honoured at Junior Hockey World Cup opening

 

चेन्नई

तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 14वें पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप के भव्य उद्घाटन समारोह में भारतीय हॉकी के ओलंपिक दिग्गजों और तमिलनाडु के वरिष्ठ खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। राज्य सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह सम्मान समारोह 28 नवंबर को चेन्नई स्थित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में आयोजित हुआ।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा 1979 में शुरू किए गए जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप का यह 14वां संस्करण इस वर्ष चेन्नई और मदुरै में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और चिली के बीच खेला गया, जिसका औपचारिक उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने भारतीय जूनियर टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से उभरने वाली प्रतिभाएँ भविष्य में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करेंगी।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उद्घाटन समारोह में उन वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। विशेष रूप से तमिलनाडु के उन खिलाड़ियों को भी सम्मान दिया गया जिन्होंने ओलंपिक में भाग लिया और देश के लिए पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने पद्मश्री वी. भास्करन, अर्जुन पुरस्कार विजेता मोहम्मद रियाज़, वी.जे. फिलिप्स सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को ‘कांगेयान’ स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने इन खिलाड़ियों के योगदान को भारतीय हॉकी के स्वर्णिम इतिहास का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी।