हत्यारे किसी समुदाय के मॉडल नहीं हो सकतेः मोहम्मद कैफ

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-07-2022
हत्यारे किसी समुदाय के मॉडल नहीं हो सकतेः मोहम्मद कैफ
हत्यारे किसी समुदाय के मॉडल नहीं हो सकतेः मोहम्मद कैफ

 

नई दिल्ली. उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की पूरे देष में निंदा हो रही है. अब आम आदमी से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. और अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट किया, ‘‘हत्यारे किसी समुदाय के प्रतिनिधि नहीं हो सकते.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि हत्यारे कभी भी किसी समुदाय के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हो सकते. उदयपुर में नृशंस हत्या इस सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है.’’

राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की उसकी दुकान में घुसे दो युवकों ने हत्या कर दी. आरोपियों की पहचान रियाज और गोस मोहम्मद के रूप में हुई है. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रियाज और गोस ने कन्हैयालाल की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था.

एनआईए अब इस मामले की जांच कर रही है. एजेंसी रियाज और गोस मोहम्मद की हिरासत का इंतजार कर रही है, ताकि उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ शुरू हो सके.