नॉर्थ साउंड (एंटीगुआ):
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टी20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ के नाम दर्ज है।
आमिर ने यह कीर्तिमान कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के सातवें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड में हासिल किया।
यह उनका 343वां टी20 मैच था और उन्होंने अपने 400वें शिकार के रूप में फैबियन एलन को आउट किया। इस विकेट के साथ आमिर के नाम अब 343 मैचों में कुल 400 टी20 विकेट दर्ज हो गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ वहाब रियाज़ हैं, जिनके नाम 348 मैचों में 413 विकेट हैं।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि उन्होंने 2021 में भी एक बार संन्यास लिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने वापसी करते हुए खुद को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध कराया था।
अपने करियर के दौरान आमिर कई विवादों में भी रहे। 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था, जो 2015 में खत्म हुआ।
आमिर ने पाकिस्तान के लिए कुल 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 119 विकेट (औसत 30.47), वनडे में 81 विकेट (औसत 29.62) और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 71 विकेट (औसत 21.94) लिए हैं।
कुल मिलाकर, आमिर ने तीनों प्रारूपों में 159 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 271 विकेट झटके।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमिर ने पाकिस्तान के लिए अंतिम बार खेला था। उन्होंने ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला और पूरे टूर्नामेंट में चार मैचों में सात विकेट लिए।