नई दिल्ली
टी20 क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज़ के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का नाम सुनते ही ताकतवर बल्लेबाज़ी और उपयोगी गेंदबाज़ी की छवि सामने आ जाती है। अब इस दिग्गज ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा कीर्तिमान हासिल किया है, जिसकी बराबरी फिलहाल कोई नहीं कर पाया है।
पोलार्ड ने मान्यता प्राप्त टी20 क्रिकेट में 14,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है, और वे ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने किया था, जिन्होंने 455 पारियों में 14,562 रन बनाए थे।
लेकिन पोलार्ड का रिकॉर्ड खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी कमाल किया है। वह टी20 क्रिकेट में 14,000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। खास बात यह है कि 300 विकेट लेने वाले बाकी किसी भी गेंदबाज़ ने अभी तक टी20 में 10,000 रन भी नहीं बनाए हैं।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के दौरान हासिल की। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 9 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए और 14,000 रन का आंकड़ा छू लिया। इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके लगाए। ट्रिनबागो ने 178 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
पोलार्ड को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 712 मैचों की 633 पारियों की ज़रूरत पड़ी। उनके नाम टी20 में 1 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज हैं।
हालांकि मौजूदा सीपीएल में पोलार्ड अब तक कोई गेंद नहीं फेंकी है, लेकिन उनके करियर के आंकड़े बता रहे हैं कि वे सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं हैं। टी20 करियर में पोलार्ड ने 425 पारियों में 332 विकेट चटकाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट है और उनका गेंदबाज़ी औसत 25.18 है।
अफगानिस्तान के राशिद खान, जो इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, ने 484 पारियों में 661 विकेट लिए हैं। हालांकि वे इतने रन नहीं बना सके हैं जितने पोलार्ड के नाम हैं।
वहीं, पोलार्ड ने अपने अधिकतर रन और विकेट फ्रैंचाइज़ी लीग्स में बनाए हैं। वेस्टइंडीज़ की राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने 101 मैचों में 1,569 रन और 42 विकेट लिए हैं।
अब 38 वर्षीय पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया है और केवल फ्रैंचाइज़ी लीग्स में ही हिस्सा ले रहे हैं। मौजूदा सीज़न में वह ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाज़ी में उनका फॉर्म अब भी शानदार है।
कीरोन पोलार्ड का यह रिकॉर्ड उन्हें टी20 के महानतम ऑलराउंडरों में शामिल करता है। इस तरह का ऑलराउंड प्रदर्शन, जिसमें रन और विकेट दोनों में संतुलन हो, टी20 क्रिकेट में दुर्लभ है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई और खिलाड़ी उनके इस 14,000 रन + 300 विकेट के रिकॉर्ड के पास भी पहुँच पाता है या नहीं।